हंसी ठहाकों से गूंजता अपना कॉलेज, आज वीरान हो जायेगा, कल तक जो अपना था, आज से अनजान हो जाएगा। कॉलेज में सुरों की महफिल कौन सजाएगा, डांसिंग से इवेंट्स में धमाल कौन मचाएगा, हर इवेंट पर नई कविता कौन सुनाएगा, कैंटीन के बाहर कुर्सियां डाल गप्पे कौन लड़ाएगा? उदघोष में कॉलेज को कौन सजाएगा, सारे इवेंट का बोझ अब किसके कंधों पर आएगा, उदघोष वाला बैनर अब कौन बनाएगा? कॉलेज अब नए फोटोग्राफरस कहां से लाएगा? आने वाले जूनियर्स पर रौब कौन जमाएगा, उनको कॉलेज के कायदे कानून कौन सिखाएगा, हम रोएंगे तो शांत कराने कौन आयेगा, हमारी प्रॉब्लम्स का सोल्यूशन अब कौन बतायेगा, अपनी शरारतों से हमें अब कौन सताएगा, अपनी बातों से हर वक्त कौन हंसाएगा, जूस के ठेले पर ठहाके कौन लगाएगा, जिम्सी ये अच्छे लोग अब कहां से लाएगा? कल तक जो अपना था आज से अनजान हो जायेगा। हंसी ठहाकों से गूंजता यह कॉलेज आज वीरान हो जायेगा। Har line kisi na kisi se relate kar rhi hai, guess kar lijiye..aur Haan jaise hai vse hi rakhiyega, badalna mat mere # acche_logo .. All the best for future guys..gonna miss uh ...